22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता की खेती राष्ट्र विरोधी कृत्य

प्रतिनिधि, हेरहंजबालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर रामजी महतो ने कहा कि पोस्ता की खेती राष्ट्र विरोधी कृत्य है. इससे समाज को काफी नुकसान होता है. वह रविवार को थाना परिसर में वन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दल व ग्रामीणों के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने अवैध पोस्ते की खेती रोकने को लेकर आम जन से […]

प्रतिनिधि, हेरहंजबालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर रामजी महतो ने कहा कि पोस्ता की खेती राष्ट्र विरोधी कृत्य है. इससे समाज को काफी नुकसान होता है. वह रविवार को थाना परिसर में वन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दल व ग्रामीणों के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने अवैध पोस्ते की खेती रोकने को लेकर आम जन से सहयोग की अपेक्षा जतायी. सूचना देने का अनुरोध किया. वनपाल प्रेमचंद शुक्ल व वन रक्षी कुलदीप चौबे ने कहा कि रैयती भूमि के अलावे वन भूमि में पोस्ता दाना के नाम पर खेती के कई मामले पूर्व में सामने आये. इसमें कार्रवाई हुई. अभियुक्त जेल में है. इसकी जगह सब्जी की खेती में सहयोग की बात कही गयी. बैठक में सीआरपीएफ ई-11 के सहायक कमांडेंट एमएम भट्ट, पुअनि सनोज चौधरी के अलावे पांकी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन यादव, नंद किशोर जायसवाल, टुनू राम, मुखिया मंगल उरांव, अनिल उरांव, सूरज गंझू, केदार प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, यदुनंदन प्रसाद, जगन्नाथ सिंह, बालजीत सिंह, रामचंद्र गंझू, रामदेव भुइयां, गोपाल गोस्वामी, तौहिद मियां, अशोक ठाकुर, अफजल मियां, चौधरी चरण यादव, रामवृक्ष गंझू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें