19बीएचयू-7-बैठक में जुटे लोग.झामुमो पांच पंचायतों की कोर कमेटी गठितउरीमारी.झामुमो बड़कागांव प्रखंड की पांच पंचायतों में कोर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में उरीमारी, गरसुल्ला, पोटंगा, आंगो व तलसवार पंचायत शामिल हंै. जरजरा में रविवार को कोर कमेटी की बैठक को लेकर बहादुर मांझी की अध्यक्षता व मोहन सोरेन के संचालन में बैठक हुई. बैठक में पांचों पंचायत के विधानसभा प्रभारी सर्वसम्मति से अध्यक्ष बहादुर मांझी, सचिव गहन टुडू व संरक्षक मोहन सोरेन चुने गये. सदस्यों में गरसुल्ला से प्रकाश गोप, तुलसी करमाली, करमवीर सिंह, बोधन बेदिया, कैलाश महतो, फूलचंद्र बेदिया, सुखदेव, मनोज सिंह, मन्नाराम मांझी, बिरसा मांझी, सुरेंद्र करमाली, दासो तुरी, प्रदीप महतो, उरीमारी से गहन टुडू, बेनीलाल मांझी, परमेश्वर सोरेन, शिकारी टुडू, गुदल प्रजापति, हेमलाल बेसरा, जुगल करमाली, भादो करमाली, चितरंजन दांगी, मुकद्दर सोरेन, राजू पंवरिया, तलसवार से हरिलाल मांझी, शांति देवी, सुरेश सोरेन,लटरू करमाली, शिवराम टुडू, धनीराम मांझी, बालो करमाली, शिवलाल करमाली, आंगो से महादेव हांसदा, राजेंद्र भुइयां, विमल टुडू, सहदेव मरांडी, पोटंगा से प्रकाश सोरेन, गणेश सोरेन, दसई मांझी, देवनारायण गंझू, जीतन मुंडा, त्रिलोक सोरेन, सूरज बेसरा, रैना टुडू, सोनाराम हेंब्रम, संजय करमाली, संतोष सिंह, जितेंद्र बेदिया व रवींद्र बेदिया चुने गये. केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि कोर कमेटी चुनाव में समन्वय बनाने के लिए गठित किया गया है. इस बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम विकास के दम पर चुनाव जीत कर बड़कागांव क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का काम करेंगे.
BREAKING NEWS
विकास के दम पर जीतेंगे चुनाव : संजीव
19बीएचयू-7-बैठक में जुटे लोग.झामुमो पांच पंचायतों की कोर कमेटी गठितउरीमारी.झामुमो बड़कागांव प्रखंड की पांच पंचायतों में कोर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में उरीमारी, गरसुल्ला, पोटंगा, आंगो व तलसवार पंचायत शामिल हंै. जरजरा में रविवार को कोर कमेटी की बैठक को लेकर बहादुर मांझी की अध्यक्षता व मोहन सोरेन के संचालन में बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement