22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड ने दी दीया मिर्जा और साहिल को शादी की मुबारकबाद

एजेंसियां, मुंबईबिपाशा बसु, लारा दत्ता, जेेनेलिया देशमुख समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े दीया मिर्जा और साहिल संाघा को जीवन की एक नयी शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं.फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की स्टार अभिनेत्री दीया ने शनिवार रात अपने करीबी लोगों की मौजूदगी के बीच अपने पुराने साथी साहिल से नयी […]

एजेंसियां, मुंबईबिपाशा बसु, लारा दत्ता, जेेनेलिया देशमुख समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े दीया मिर्जा और साहिल संाघा को जीवन की एक नयी शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं.फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की स्टार अभिनेत्री दीया ने शनिवार रात अपने करीबी लोगों की मौजूदगी के बीच अपने पुराने साथी साहिल से नयी दिल्ली में आर्यसमाज विधि-विधान के साथ शादी की.बिपाशा ने ट्वीट किया, मेरी प्यारी दीया को शुभकामनाएंं क्योंकि अब वह साहिल के साथ मिसेज सांघा के रूप में एक नया सफर शुरू करने जा रही है. ईश्वर तुम दोनों पर कृपा रखें.दीया के साथ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली लारा दत्ता ने अपने पति और मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ इस विवाह में शिरकत की. उन्होंने लिखा, कल मेरी यार की शादी थी. मेरी प्यारी दीया और साहिल को एक खूबसूरत वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं. कल की शाम बहुत मजेदार थी. हाल ही में सगाई करने वाली अभिनेत्री सोहा ने भी अपनी दोस्त को उसकी शादी की बधाई दी.सोहा ने ट्वीट किया, दीया और साहिल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप दोनों की जोड़ी बहुत संुदर है. जिदंगीभर एकसाथ रहते हुए आप दोनों को खुशियां और सुख मिलें.जल्दी ही मां बनने जा रही अभिनेत्री जेनेलिया ने कहा, दीया और साहिल को एकसाथ एक खूबसूरत सफर की शुरुआत के मौके पर शुभकामनाएं. आपको ढेर सारा प्यार.हुमा कुरैशी ने लिखा, मुबारक हो दीया. आप दोनों को ढेर सारा प्यार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें