14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं हम : डीजीपी

जैप-1 परिसर में शहीद सम्मान समारोहवरीय संवाददाता, रांचीहम श्रद्धांजलि देते हैं उन्हें, जिन्होंने अपनी कुरबानी देकर हमारा मस्तक ऊंचा किया. आप उनके परिजन हैं. आपके लिए जो भी बन पड़ेगा, हम वह सब करेंगे. शहीदों के परिजनों के साथ हम हर वक्त खड़े रहेंेगे. यह बात डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार को जैप-एक परिसर में […]

जैप-1 परिसर में शहीद सम्मान समारोहवरीय संवाददाता, रांचीहम श्रद्धांजलि देते हैं उन्हें, जिन्होंने अपनी कुरबानी देकर हमारा मस्तक ऊंचा किया. आप उनके परिजन हैं. आपके लिए जो भी बन पड़ेगा, हम वह सब करेंगे. शहीदों के परिजनों के साथ हम हर वक्त खड़े रहेंेगे. यह बात डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार को जैप-एक परिसर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमने शहीदों के परिजनों के लिए समारोह किया था. सबकी समस्याएं सुनी थीं. समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की. हम आज भी आपकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान करेंगे. डीजीपी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि वर्ष 2008 में शहीद हुए हमारे जवानों के परिजनों को बीमा की राशि नहीं मिली है. हम इस तरह की किसी लापरवाही को बरदाश्त नहीं करेंगे. हमने इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीजीपी ने शहीदों के आश्रितों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया और कहां झारखंड पुलिस परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कमल किशोर ने किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे देश में हो रही है.डीजीपी ने परिजनों को किया सम्मानितडीजीपी राजीव कुमार ने राज्य पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही परिजनों को ट्रेवलर बैग भी दिया. झारखंड पुलिस के शहीद हुए 222 पुलिसकर्मियों के परिजन आये थे. डीजीपी ने लगातार करीब चार घंटे तक खड़े रह कर सभी परिजनों को सम्मानित किया और बैग दिये.आये सभी अफसर, कुछ जल्दी चले गयेशहीद सम्मान समारोह में राज्य पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए. इसमें डीजी होमगार्ड आशा सिन्हा, एडीजी रेल अशोक कुमार सिन्हा, एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी जैप कमल नयन चौबे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, रांची आइजी एमएस भाटिया, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, आइजी दुमका उमेश सिंह, डीआइजी जैप सुमन गुप्ता, डीआइजी एसटीएफ अरुण सिंह, डीआइजी रांची प्रवीण कुमार, दुमका डीआइजी प्रिया दुबे, कोल्हान डीआइजी मो. नेहाल, पलामू डीआइजी आरके धान आदि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में डीजी और एडीजी रैंक के सभी अफसरों को मंच पर बैठाया गया. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही डीजी होमगार्ड आशा सिन्हा, एडीजी अशोक कुमार सिन्हा चले गये. अन्य दूसरे एडीजी भी मंच से कुछ देर के लिए गायब रहे.बिना भोजन किये निकले कई परिजनडीजीपी द्वारा सम्मानित होने और बैग प्राप्त करने के बाद कई शहीदों के परिजन जैप-एक परिसर से निकलते देखे गये. परिजनों के लिए जैप-एक परिसर में ही भोजन का इंतजाम किया गया था, लेकिन दिन के 1.00 बजे तक भोज शुरू नहीं होने के कारण कई परिजन बिना भोजन किये ही बाहर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें