नयी दिल्लीः हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. चुनाव में जीत के बाद अब हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरु हो चुकी है. पार्टी के नेता शीर्ष नेताओं पर फैसला लेने की बात कहकर इस सवाल से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. आज शाम छह बजे भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक है. इस बैठक से शीर्ष नेता अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेंगे.
Advertisement
हरियाणा के सीएम की दौड़ में आधा दर्जन नेता शामिल
नयी दिल्लीः हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. चुनाव में जीत के बाद अब हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरु हो चुकी है. पार्टी के नेता शीर्ष नेताओं पर फैसला लेने की बात कहकर इस सवाल से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. आज शाम छह बजे भाजपा संसदीय […]
भारतीय जनता पार्टी के अंदर केंद्रीय और प्रदेश दोनों स्तर के नेताओं का नाम हरियाणा के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है. केंद्रीय नेताओं में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है. जबकि प्रदेश से राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु और प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा, विधायक दल के नेता अनील विज का नाम सबसे आगे है. हालांकि पूर्व के संकेतों से इन सभी नामों में कैप्टन अभिमन्यु सबसे मजबूत दावेदार है. जाट बहुल इस प्रदेश में कैप्टन अभिमन्यु कांग्रेस व इंडियन नेशननल लोक दल की जाट केंद्रित राजनीति की मजबूत काट भी है.
अभिमन्यु के बाद यादव समुदाय से आने वाले राव इंद्रजीत सिंह भी मजबूत दावेदार है. राव इंद्रजीत के पिता राव वीरेन्द्र सिंह द्वितीय मुख्यमंत्री रहे हैं. राव के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है वह 1977 से विधायक व 1988 से संसद के लिए चुने जाते रहे हैं. पिछले दिनों अभिमन्यु को सीएम बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा था यह निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. उधर आज अनील विज ने सीएम बनने की इच्छा यह कहकर जाहिर कर दी कि जब राज्य पार्टी के पास तीन चार विधायक थे तब उन्होंने नेतृत्व किया और जब आज पार्टी को बहुमत मिला है तो उन्हें ही मौका मिलने पर इस जिम्मेवारी को निभायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा संघ की पृष्टभूमि से आते हैं. यह उनकी खूबी है और उनके नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement