पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में शनिवार से आइ बैंक की सेवा शुरू कर दी गयी. इसके साथ ही संस्थान में संध्या पेड क्लिनिक सहित पांच अन्य नयी सेवाओं का भी शुभारंभ हुआ.
नयी सेवाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के विकास के लिए तत्काल 60 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह राशि सोमवार को संस्थान को मिल जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के विकास के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में कैथ लैब, सीटी स्कैन और किडनी प्रत्यारोपण के लिए भी पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी.
उन्होंने संस्थान के निदेशक इमरजेंसी में 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जुलाई, 2015 तक संस्थान को एम्स के जैसा विकासित करने के लिए पूरी आर्थिक मदद करने की घोषणा की और डॉक्टरों नसीहत दी कि सेवा भाव से काम करें.
मन से काम करें डॉक्टर : स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि चिकित्सक मन से काम करें, तो बिहार के मरीजों को दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
समारोह को संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास, नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके शाही ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ मनीष मंडल ने किया.
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राजस्व पर्षद के सदस्य एके चौहान, शासी निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह,डॉ बीपी सिंह, डॉ ओम कुमार, डॉ डीके यादव, डॉ नागेंद्र प्रसाद, डॉ सी खंडेलवाल़, जनसंपर्क पदाधिकारी परवेज आदि मौजूद थे.
हेल्पलाइन नंबर
0612-2297631, 2297099, एक्सटेंशन नंबर-264
नयी सेवाएं
आइबैंक
सर्जरी विभाग का 60 बेडों का वार्ड
ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट
आपातकालीन सर्जरी कक्ष
नवनिर्मित अभियंत्रण भवन