15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के दो पावर प्लांट बंद होंगे

त्र मुख्यालय कोलकाता में एचओडी की बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, धनबाद पब्लिक सेक्टर की कंपनी डीवीसी ने अपने पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के एक-एक पावर प्लांटों को नये वर्ष के जनवरी एवं फरवरी माह में बंद करने का निर्णय लिया है. इस आशय का पत्र डीवीसी के नये चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे ने डीवीसी […]

त्र मुख्यालय कोलकाता में एचओडी की बैठक में लिया गया निर्णयवरीय संवाददाता, धनबाद पब्लिक सेक्टर की कंपनी डीवीसी ने अपने पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के एक-एक पावर प्लांटों को नये वर्ष के जनवरी एवं फरवरी माह में बंद करने का निर्णय लिया है. इस आशय का पत्र डीवीसी के नये चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे ने डीवीसी के कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन) को लिखा है. पत्र के अनुसार दो सप्ताह पूर्व डीवीसी के हेड ऑफ डायरेक्टर्स (एचओडी) की बैठक में बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट की तीनों यूनिटों को फरवरी माह में तथा दुर्गापुर पावर प्लांट की 140 मेगावाट वाली तीन नंबर यूनिट को जनवरी माह में बंद करने पर चर्चा की गयी है. इसके बाद दोनों ही स्थानों पर रखरखाव में तथा अतिरिक्त कायोंर् को करवाने में आनेवाले खर्च का प्लान तैयार कर रिपोर्ट मांगी गयी है.बंद करने का फैसला क्यों?डीवीसी प्रबंधन सूत्रों की मानें तो डीवीसी के बीटीपीएस बी प्लांट व दुर्गापुर प्लांट की तीन नंबर यूनिट में कोयले की खपत ज्यादा है तथा कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन ज्यादा पड़ रहा है. मुनाफा भी संतोषजनक नहीं है. सूत्रों की मानें तो सीटीपीएस की एक, दो व तीन नंबर यूनिट को भी 2016 मंे बंद कर इसके स्थान पर नया पावर प्लांट लगा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें