जिला परिषद की मासिक बैठक रांची . जिला परिषद की मासिक बैठक शनिवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ होते ही जिप सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिप सदस्यों का कहना था कि आज पंचायत चुनाव हुए चार वर्ष होने को हैं, परंतु उन्हें टीए (ट्रैवल अलाउंस) सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जबकि परिषद के सदस्य बैठक में भाग लेने के लिए राजधानी के 40-50 किलोमीटर दूर से आते हैं. सदस्यों के हंगामे पर अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कहा कि सदस्यों की मांग जायज है, इसलिए टीए की मांग को लेकर जल्द ही परिषद के सभी सदस्य कमिश्नर से मिल कर अपनी मांग रखेंगे. बैठक में डीडीसी राहुल सिन्हा, जिप सदस्य मसूद आलम, शिशिर लकड़ा, अकलीमा खातून, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, जिला अभियंता आदि उपस्थित थे. बैठक में कल्याण विभाग, एनआरइपी वन-टू, स्वास्थ्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग व बीआरजीएफ के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. शो कॉज होगा अभियंताओं परबैठक में एनआरइपी वन व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर जिप अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. इसलिए इन दोनों अभियंताओं पर शो कॉज किया जाये, संतोष जनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाये. लाभुक चयन में गड़बड़ी की होगी जांच बैठक में कल्याण विभाग की आय वृद्धि योजना के तहत किसानों के बीच वितरण किये गये समानों की गड़बड़ी पर इसकी जांच करने का आदेश दिया गया. जल्द ही इस मामले में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा. हुटार गांव में 43 लाख से होगी जलापूर्तिबैठक में बेड़ो प्रखंड के हुटार गांव में 43 लाख की लागत से जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गयी. इस योजना के तहत गांव के हर घर को पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा.
BREAKING NEWS
टीए की मांग को लेकर जिप सदस्यों ने किया हंगामा
जिला परिषद की मासिक बैठक रांची . जिला परिषद की मासिक बैठक शनिवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ होते ही जिप सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिप सदस्यों का कहना था कि आज पंचायत चुनाव हुए चार वर्ष होने को हैं, परंतु उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement