19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद दुकानदारों का आंदोलन समाप्त…ओके

फोटो 5. चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एसडीओ के बीच वार्ता. 6 उपस्थित व्यवसायी.खूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों के बीच हुई वार्ता के बाद व्यवसायियों ने दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने के निर्णय को वापस ले लिया. इससे पूर्व शनिवार की सुबह सभी दुकानें बंद रही. दोपहर में […]

फोटो 5. चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एसडीओ के बीच वार्ता. 6 उपस्थित व्यवसायी.खूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों के बीच हुई वार्ता के बाद व्यवसायियों ने दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने के निर्णय को वापस ले लिया. इससे पूर्व शनिवार की सुबह सभी दुकानें बंद रही. दोपहर में एसडीओ ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारियों के साथ वार्ता की. एसडीओ ने कहा कि दुकानदारों को कृषि उत्पादन बाजार समिति के नियमों का पालन करना होगा. व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने का आश्वासन मिलने के बाद अपराह्न तीन बजे व्यवसायियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. इसके बाद क्षेत्र की सभी दुकानें खुल गयीं. वार्ता में चेंबर ऑफ कॉमर्स रांची के अध्यक्ष रतन मोदी, विकास सिंह, पवन शर्मा,राम वांगर, योगेंद्र पोद्दार, कृषि बाजार समिति पंडरा के चेयरमैन हरि कन्नोडि़या, खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह व महासचिव संजय अग्रवाल शामिल हुए. एसडीओ ने दिये कई निर्देश.1. खुदरा व्यवसायियों पर अगले तीन माह तक कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन उन्हें स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखना होगा. भंडारण में गड़बड़ी मिली, तो कार्रवाई की जायेगी. 2. जिला के सभी पांच बड़े स्टॉकिस्ट(थोक बिक्रेता) अपने गोदामों की चौहदी व भंडारण की विवरणी अधोहस्ताक्षरी को 28 अक्तूबर तक जमा करें. 3. वैसे व्यवसायी जिनका सालाना टर्न ऑवर 50 हजार से अधिक है, उन्हें लाइसेंस लेना होगा. एक प्रतिशत बाजार कर देना होगा.4. थोक विक्रेता बगैर रसीद (कर आदि) के समान नहीं बेचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें