नयी दिल्ली : देश की एक बड़ी ई वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज बेंगलूर में रीयल्टी कंपनी एंबेसी से 300 करोड रुपए सालाना के किराए पर कार्यालय की जगह ली है. पट्टे पर कार्यालय की जगह लिए जाने का सबसे बडा सौदा है.
यह पट्टा अनुबंध फ्लिपकार्ट की विस्तार योजना का हिस्सा है क्योंकि यह कंपनी इस साल 12,000 लोगों को नियुक्त करेगी ताकि समर्थन एवं प्रौद्योगिकी परिचालन बढाया जा सके.
बेंगलूर की कंपनी, फ्लिपकार्ट ने एक महत्वाकांक्षी विस्तार योजना तैयार की है क्योंकि उसने प्रतिस्पर्धी कंपनी स्नैपडील और आमेजन का मुकाबला करने का लक्ष्य रखा है ताकि भारत के 3 अरब डालर के ई-वाणिज्य बाजार के बडे हिस्से पर काबिज हुआ जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.