20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल संचालक अपहरण कांड: आठ मोबाइल व सिम बरामद

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार तड़के विशेष पुलिस टीम ने एसटीएफ के साथ शहीद खुदीराम केंद्रीय कारागार में छापेमारी की. एक साल से अधिक समय से जेल में बंद शातिर पवन भगत गिरोह के सदस्य सुमन श्रीवास्तव के वार्ड की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पुलिस को आठ […]

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार तड़के विशेष पुलिस टीम ने एसटीएफ के साथ शहीद खुदीराम केंद्रीय कारागार में छापेमारी की. एक साल से अधिक समय से जेल में बंद शातिर पवन भगत गिरोह के सदस्य सुमन श्रीवास्तव के वार्ड की तलाशी ली गयी.

तलाशी के दौरान पुलिस को आठ मोबाइल व सिम मिले. बताया जाता है कि कुढनी के रंधीर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वह मिथिलेश उर्फ नेता से संपर्क में था. मिथिलेश के कहने पर वह पैसों के लालच में अपहरण कांड में शामिल हुआ था. उससे पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे है.

उसने कई अपहर्ताओं के नाम भी बताये हैं, जिसके आधार पर शुक्रवार की देर रात तक विशेष पुलिस टीम व एसटीएफ के डीएसपी अभय नारायण सिंह पश्चिमी दियरा में छापेमारी कर रहे थे.
अरविंद की बोलेरो का इस्तेमाल
अपहरण कांड में वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला अरविंद राय का सिल्वर रंग का बोलेरो इस्तेमाल हुआ था. टिंकू की गिरफ्तारी के बाद बोलेरो को भगवानपुर इलाके में लावारिस अवस्था में जब्त किया गया था. बोलेरो बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार से पातेपुर इलाके में भी पूछताछ की थी. हालांकि घटना के बाद वह फरार है. पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
एसटीएफ भी कर रही जांच
संचालक की बरामदगी को लेकर जिले में तैनात एसटीएफ को भी लगाया गया है. डीएसपी अभय नारायण सिंह अलग से पूरे मामले की जांच कर रहे है. जेल में छापेमारी में वह खुद शामिल थे. बताया जाता है कि एसटीएफ के कई अधिकारी को भी संचालक की बरामदगी के लिए बनी टीम में शामिल किया गया है.
रंधीर था लाइनर
संचालक के अपहरण में रंधीर ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. बताया जाता है कि वह चांदनी चौक से ही लाल रंग की पिकअप से इंडिका कार का पीछा कर रहा था. वह पल-पल की जानकारी बोलेरो में सवार मिथिलेश को दे रहा था. उस पिकअप में करजा का शशि व बबलू भी सवार था. बाद में बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें