11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीकूदर में हंगामे के बाद दुकानें बंद, चौकसी

जमशेदपुर: कदमा के रानीकूदर और शास्त्रीनगर इलाके में एक बार फिर से तनाव व्याप्त है. एक साल में तीसरी बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. दस दिन पहले भी स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. शुक्रवार को फिर से मांस का टुकड़ा मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गये. विहिप की मीटिंग आज. रानीकूदर […]

जमशेदपुर: कदमा के रानीकूदर और शास्त्रीनगर इलाके में एक बार फिर से तनाव व्याप्त है. एक साल में तीसरी बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. दस दिन पहले भी स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. शुक्रवार को फिर से मांस का टुकड़ा मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गये.

विहिप की मीटिंग आज. रानीकूदर के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद की मीटिंग शनिवार को बुलायी गयी है. इसको देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है.

सांसद ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की. सांसद विद्युत वरण महतो जब पहुंचे तो माहौल थोड़ा शांत हुआ, लेकिन सारे लोग लाठीचार्ज करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उन्होंने महिलाओं और पत्रकारों पर हमला करने के लिए पुलिसवालों को दोषी ठहराया. सिटी एसपी कार्तिक एस ने मामले को लेकर गलती स्वीकारी और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सांसद, सरयू व एसएसपी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ

सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक सरयू राय और एसएसपी अमोल वी होमकर रात करीब आठ बजे रानीकूदर पहुंचे. झाविमो नेता डॉ नसर फिरदौसी भी लोगों को समझाते नजर आये. सांसद पहले से ही मौजूद थे. तीनों ने मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, जिससे माहौल शांत हुआ. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और टीओपी बनाया जायेगा ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. साथ ही टूटे हुए क्वार्टरों को तोड़कर वहां चल रही आपराधिक घटनाओं को रोकने का आश्वासन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें