17 बोक 37- प्रतिनिधि, चाससफाई मजदूरों को आज भी शोषण जारी है. उन्हें न तो सम्मान मिल रहा है और न अधिकार. इन्हें बेहतर मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है. महंगाई की मार से सबसे अधिक परेशान सफाई कर्मी ही हैं. यह कहना है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य गोपाल कृष्ण शहोत्रा का. यह शुक्रवार को चास नगर परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा : सफाई कर्मी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पा रहे है. पूरे देश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना को शुरू किया गया. लेकिन सफाई कर्मियों का बैंक खाता भी नहीं खुलवाया गया. ऐसे भी चास नगर परिषद में 10 वर्षों से सफाई कर्मी कार्यरत है. इसके बाद भी इनकी सेवा नियमित नहीं की जा रही है. मामले में झारखंड सरकार भी गंभीर नहीं है. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को आयोग की ओर की जायेगी. कर्मियों से मिले आयोग के सदस्य : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य गोपाल कृष्ण शहोत्रा शुक्रवार को चास नगर परिषद व बोकारो इस्पात संयंत्र के सफाई कर्मचारियों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. बोकारो निवास में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर एसडीएम चास श्याम नारायण राम,कार्यपालक दंडाधिकारी अरूणा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा अधिकार : गोपाल
17 बोक 37- प्रतिनिधि, चाससफाई मजदूरों को आज भी शोषण जारी है. उन्हें न तो सम्मान मिल रहा है और न अधिकार. इन्हें बेहतर मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है. महंगाई की मार से सबसे अधिक परेशान सफाई कर्मी ही हैं. यह कहना है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य गोपाल कृष्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement