उचकागांव (गोपालगंज) : मीरगंज थाने के लाइन बाजार में दूसरे दिन भी गुरुवार को पूर्व जिला पार्षद मोहनजी प्रसाद की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकानों को बंद करा दिया.
ग्रामीणों के हाथों में तख्तियां पुलिस के खिलाफ आक्रोश को बयां कर रही थीं. इसमें छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल थे. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. आने-जानेवाले वाहनों को भी रोक दिया गया. स्कूल बसों को भी नहीं बख्शा गया. छात्रों को वाहन से उतार कर उन्हें भगा दिया गया.
वाहन चालक की ग्रामीणों ने पिटाई की. घंटों हंगामा और नारेबाजी के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके कारण मीरगंज-समउर स्टेट हाइवे तथा कुचायकोट-मैरवा मुख्य पथ पूरी तरह से ठप रहा.