13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा नहीं उठाया, तो महिला को नहर में फेंका

दुष्कर्म के मामले की पैरवी के लिए बुधवार को आयी थी कोर्ट अररिया : बेहोशी की हालत में गुरुवार को शहर के महादेव चौक के समीप नहर में एक महिला को देख सनसनी फैल गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे पानी से निकाला व इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

दुष्कर्म के मामले की पैरवी के लिए बुधवार को आयी थी कोर्ट
अररिया : बेहोशी की हालत में गुरुवार को शहर के महादेव चौक के समीप नहर में एक महिला को देख सनसनी फैल गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे पानी से निकाला व इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
होश आने पर नगर थानाध्यक्ष ने उक्त महिला का बयान लिया. इसमें पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया गांव निवासी शशि भूषण प्रसाद साह की पत्नी मीना देवी ने बताया कि वह मुकदमे की पैरवी में बुधवार को न्यायालय आयी थी.
शाम हो जाने के कारण अपने रिश्तेदार के घर शिवपुरी में ठहर गयी. देर शाम पटाखे की आवाज सुन कर दरवाजा खोला, तो दरवाजे पर खड़े दो युवकों ने जबरन पकड़ कर हाथ बांध दिया.
मुंह दबा कर बाउंड्री से बाहर गिरा दिया. फिर खींचते हुए कुछ दूर ले गये, जहां लाल रंग की सूमो विक्टा खड़ी थी, उस पर लाद लिया. विक्टा पर बालकृष्ण झा (अररिया), सुरेश साह, नरेश साह, तेज नारायण साह, प्रकाश साह सभी कनखुदिया निवासी सवार थे. विक्टा को लेकर हड़ियाबारा की ओर ले जाने के क्रम में हथियार का भय दिखा कर सादा कागज पर अंगूठे का निशान लेने का प्रयास किया और न्यायालय में चल रहे मुकदमे को उठाने का दबाव बनाया.
इनकार करने पर पहले गोली मारने का निर्णय नामजदों ने लिया, बाद में हाथ बांध कर गोढ़ी चौक के समीप नहर पुल से नीचे पानी में फेंक दिया.
फेंकने के पहले सोने की नाक का, कान की बाली व चांदी की सिकड़ी ले ली. पीड़ित महिला ने बताया कि बेटी के साथ दुष्कर्म का नरेश साह व अन्य पर मुकदमा कर रखा है. इसी को लेकर नामजदों ने एकमत होकर घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें