Advertisement
अमेरिका को बिहार में निवेश के लिए न्योता
पटना : विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अमेरिका के सिनेटर मार्क वारनर व राष्ट्रीय सुरक्षा व ऊर्जा सलाहकार मार्क ब्रुनर को बिहार में निवेश करने का न्योता दिया है. विधानसभा अध्यक्ष इन दिनों अमेरिका के वाशिंगटन की अध्ययन यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने मार्क ब्रुनर के साथ पन बिजली व सौर […]
पटना : विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अमेरिका के सिनेटर मार्क वारनर व राष्ट्रीय सुरक्षा व ऊर्जा सलाहकार मार्क ब्रुनर को बिहार में निवेश करने का न्योता दिया है. विधानसभा अध्यक्ष इन दिनों अमेरिका के वाशिंगटन की अध्ययन यात्रा पर हैं.
इस यात्रा के दौरान उन्होंने मार्क ब्रुनर के साथ पन बिजली व सौर ऊर्जा के संबंध में विचार-विमर्श किया. मार्क ब्रुनर ने भारत-अमेरिका 100 दिनों की योजना के संबंध में बताया कि संयुक्त ऊर्जा परियोजना व इसकी कार्ययोजना की संरचना की स्थापना के लिए निवेश में काफी रुचि रखते हैं.
साथ ही ऊर्जा व इसके आधारभूत संरचना के काम करने को भी इच्छुक हैं. उन्होंने सौर ऊर्जा पर फोकस देते हुए कहा कि इसके लिए अमेरिका व्यापार के लिए सोच रहा है. बातचीत में राष्ट्रीय गैस ग्रिड की स्थापना की भी चर्चा हुई.
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बिहार में ऊर्जा की आवश्यकता को देखते हुए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया. विधानसभाध्यक्ष श्री चौधरी कैमरून में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के साठवें सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement