10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब, जमीन व होटल से वसूली करते हैं नगड़ी ओपी प्रभारी

दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने लगाया आरोपवरीय संवाददाता, रांचीनगड़ी ओपी में पदस्थापित दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने ग्रामीण एसपी, एसएसपी व डीआइजी को पत्र लिखा है. श्री ठाकुर ने ओपी प्रभारी राजेश कुमार के क्रियाकालापों के बारे में कई जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें ओपी क्षेत्र के हर अवैध धंधे में हिस्सा मिलता है. […]

दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने लगाया आरोपवरीय संवाददाता, रांचीनगड़ी ओपी में पदस्थापित दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने ग्रामीण एसपी, एसएसपी व डीआइजी को पत्र लिखा है. श्री ठाकुर ने ओपी प्रभारी राजेश कुमार के क्रियाकालापों के बारे में कई जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें ओपी क्षेत्र के हर अवैध धंधे में हिस्सा मिलता है. अवैध शराब बेचने वाले हर माह 60 हजार रुपया देते हैं. जमीन के कई मामलों में ओपी प्रभारी ने पैसा लेकर एकपक्षीय कार्रवाई की. सभी लाईन होटल से भी हर माह बंधी-बंधाई रकम ओपी प्रभारी को मिलता है. सीनियर अफसरों को लिखे गये पत्र में दारोगा श्री ठाकुर ने कहा है कि बैटरी चोरी समेत कई मामलों में ओपी प्रभारी ने केस दर्ज ही नहीं की.जुआ खेलवाते हैं दारोगा ठाकुरनगड़ी ओपी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दारोगा रामपदारथ ठाकुर पर कई आरोप है. वह निपुण पेट्रोल पंप पर जुआ खेलवाते हैं. कुछ दिन पहले वरदी पहन कर लक्ष्मण होटल में शराब पी रहे थे. जब उन्होंने शराब पीने व जुआ खेलवाने को लेकर रोक लगाया, तब श्री ठाकुर ने मेरे विरुद्ध सीनियर अफसरों को पत्र लिखा. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने भी पूरे मामले की लिखित जानकारी सीनियर अफसरों को दे दी है. जांच के आदेशनगड़ी ओपी प्रभारी और वहां के दारोगा रामपदारथ ठाकुर का पत्र मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी हतप्रभ हैं. डीआइजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले की जांच करा कर कार्रवाई करें. डीआइजी के निर्देश पर एसएसपी ने डीएसपी नवल किशोर शर्मा को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. डीएसपी अगले दो-तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें