बॉलीवुड के जानेमाने सुपरस्टार शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जो अपने फिल्मी सफर में व्यस्त होने के बावजुद अपने बच्चों को पुरा समय देते है और अपनी पत्नी गौरी खान से बेहद मोहब्बत करते है. उन्हें बॉलीवुड का ‘रोमांस किंग’ भी कहा जाता है. कई फिल्मों में शाहरुख ने एक बेहतरीन प्रेमी का किरदार निभाया है. लेकिन साथ ही साथ वे अपने परिवार के भी प्रेमी है. उनकी कई फिल्में ऐसी है जिसमें शाहरुख के दीवानेपन को देखकर दर्शकों के आंखो में आंसू ला देती थी. चाहे वो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ हो या फिर ‘देवदास’.
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ में शाहरुख को सिमरन (काजोल) से प्यार हो जाता है और वे उससे शादी करने के लिए उसे घर पर ही रहने लगता है और जब घरवालों को इसकी भनक लगती है तो उसकी पिटाई होती है इसे बावजूद वह सिमरन से प्यार करता है. शाहरुख के इस प्रेमी लुक को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
वहीं शाहरुख और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ तो आपको याद ही होगी. जेल में कई वर्षो तक बंद हो जाने के बावजूद भी वह प्रीति को बेहद प्यार करते है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख के पिता की भूमिका निभाई थी. दोनों एकदूसरे के प्यार में इतने दीवाने हो जाते है कि वे शादी नहीं करते और बुढापे में दोनों एकदूसरे से मिलते है और दोनों को मिलाने का काम रानी मुखर्जी करती है. यह फिल्म दर्शकों को भावुक करती है.
फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का वह सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें शाहरुख, फिल्म में मशहुर नायिका बनी शांतिप्रिया (दीपिका पादुकोण) को आग से बचाता है. इसमें वो अपने जान जोखिम में डाल देता है. इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म ‘देवदास’ में भी उन्होंने एक प्रेमी का किरदार निभाया था.
इनदिनों शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन में व्यस्त है. उनकी फिल्म दिवाली में ध्माका मचाने आ रही है. उनका कहना है कि तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम को कभी भी उन्होंने स्टारडम को हिस्सा नहीं बनाया. वे कभी भी अपने बच्चों को फिल्में देखने के लिए फोर्स नहीं करते. अपने बिजी शेड्यूल के बावजुद शाहरुख ने कभी बच्चों को शिकायत को मौका नहीं दिया.