बरेली : देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाडी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया. घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फरुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद यार्ड केपीजीएम स्पेशल मालगाडी की पटरियां उतर गई जिसके बाद रेल का आवागमन बाधित हो गया फिलहाल पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है.
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने आज यहां बताया कि भोपाल डिजीवन से बिहार कूपरी गांव खाद ले कर जा रही स्पेशल मालगाडी के 11 डिब्बे और दो इंजन पटरी से उतर गये जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया.
उन्होंने बताया है कि इस घटना के चलते मथुरा-छपरा एक्सप्रेस और कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस को कासगंज कानपुर के बजाय वाया टूंडला भेजा जा रहा है. सिंह ने बताया कि फरुखाबाद कासगंज पैसेंजर और कासगंज शिकोहाबाद पैसेजर को आंशिक रुप से निरस्त कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसी तरह फरुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस, फरुखाबाद-कानपुर एक्सप्रेस तथा कासगंज-फरुखाबाद एक्सप्रेस आज निरस्त रहेगी. जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि क्रेन की मदद से बाधित मार्ग को साफ कराने के प्रयास शुरु कर दिये गये और इज्जतनगर से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है.