Advertisement
शाजिया इल्मी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी ने दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय के साथ मिलकर कनॉट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क से आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. शाजिया पांच महीने पहले ही आप छोड चुकी हैं. ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए दिल्ली भाजपा ने शाजिया इल्मी सहित नौ लोगों को […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी ने दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय के साथ मिलकर कनॉट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क से आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. शाजिया पांच महीने पहले ही आप छोड चुकी हैं.
‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए दिल्ली भाजपा ने शाजिया इल्मी सहित नौ लोगों को शामिल किया है. शाजिया ने आज कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनकर वह बहुत खुश हैं. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान के आरंभ हेतु राज्य भाजपा की ओर से 10 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शाजिया ने सभी को चौंका दिया और इसे ‘‘महान अभियान’’ बताते हुए मोदी सरकार की तारीफ भी की.लोकसभा चुनाव में आप की टिकट पर गाजियाबाद से हार का सामना करने वाली शाजिया इल्मी ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी की बात कहते हुए मई में पार्टी छोड दिया था.
इसबीच उपाध्याय ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी राजधानी दिल्ली में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement