हाल टाटीसिलवे क्षेत्र कावरीय संवाददाता रांचीटाटीसिलवे के लोग इन दिनों वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. कई कारणों से यह स्थिति बनी है. टाटीसिलवे थाने के आसपास (चौक, इइएफ कॉलोनी मोड़ व अन्य जगह) इन दिनों वैध-अवैध शराब के ठिकाने बन गये हैं. इइएफ मैदान, रेलवे मैदान, रियाडा फेज दो एरिया में शाम होते ही पियक्कड़ों की महफिल सज जाती है. शराब पीकर वहीं बोतलें फोड़ी जाती हैं. पी-खाकर गाली गलौज व अड्डेबाजी अब शुरू हो गयी है. कई ऐसे भी हैं, जो थाने के सामने दुर्गा मंदिर के बगल में बोतल लेकर बैठ जाते हैं. नौ अक्तूबर को रेलवे अप लाइन के पास पियक्कड़ों ने रेलवे के सुरक्षा प्रहरी शिव सहाय सिंह पर जानलेवा हमला किया था. उनका इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है. इधर, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में मारपीट सहित कई मामले, जो पंचायत प्रतिनिधियों व आम लोगों की मध्यस्थता से सुलझा लिये जाते हैं. पुलिस उसमें भी दोनों पक्षों से पैसे लेती है. टाटीसिलवे चौक पर छोटे-बड़े वाहनों से अक्सर जाम लगता रहता है और पुलिस थाने में आराम फरमाती रहती है. लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एसएसपी से थाने को चुस्त करने की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
शाम होते ही सज जाती है पियक्कड़ों की महफिल
हाल टाटीसिलवे क्षेत्र कावरीय संवाददाता रांचीटाटीसिलवे के लोग इन दिनों वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. कई कारणों से यह स्थिति बनी है. टाटीसिलवे थाने के आसपास (चौक, इइएफ कॉलोनी मोड़ व अन्य जगह) इन दिनों वैध-अवैध शराब के ठिकाने बन गये हैं. इइएफ मैदान, रेलवे मैदान, रियाडा फेज दो एरिया में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement