एसडीओ ने यथावत स्थिति बनाये रखने को कहामामला खासमहल लोकल सेल में चल रहे विवाद काबेरमो फोटो जेपीजी 15-22 बैठक मंे उपस्थित एसडीओ व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, तेनुघाटसीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत खासमहल परियोजना मंे पिछले तीन दिनों से दो पक्षों के बीच जारी विवाद के कारण कांटा घर के बंद रहने को ले बुधवार को बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक मंे एसडीओ श्री सिंह के सकारात्मक हस्तक्षेप से विवाद सलट गया. एसडीओ ने दोनो पक्षों को यथावत स्थिति बनाये रखने को कहा. दोनों पक्ष इस पर सहमत थे. एसडीओ का प्रभावी पक्ष : एसडीओ श्री सिंह ने बैठक मंे कहा कि तीन दिनों से खासमहल परियोजना में कांटा घर के बंद रहने से देश, राज्य व कंपनी को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है. जहां तक लोकल सेल मंे परिसीमन समिति का सवाल है तो उसमें बेरमो कोयलांचल की विभिन्न विभिन्न परियोजनाओं के लोकल सेल में यह समिति परंपरा के आधार पर चल रही है, लेकिन इसे कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है. उसे कानूनी अमली जामा पहनाने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में एक कमेटी गठित होगी. इसे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत किया जायेगा. इस कमेटी के निर्णय से प्रशासन का भी काम आसान हो जायेगा. रोड, पर्यावरण, प्रदूषण की समस्या कमेटी के माध्यम से हल होगी. बैठक मंे ये थे उपस्थित : बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा, टुडू दिलीप, बीएंडके जीएम आरबी सिंह, खासमहल पीओ एसके सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी एमके तिवारी सहित दोनों पक्ष के दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एसडीओ की पहल से विवाद सलटा
एसडीओ ने यथावत स्थिति बनाये रखने को कहामामला खासमहल लोकल सेल में चल रहे विवाद काबेरमो फोटो जेपीजी 15-22 बैठक मंे उपस्थित एसडीओ व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, तेनुघाटसीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत खासमहल परियोजना मंे पिछले तीन दिनों से दो पक्षों के बीच जारी विवाद के कारण कांटा घर के बंद रहने को ले बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement