15 हैज 80 बैठक को संबोधित करते योगेंद्र प्रताप सिंहचौपारण. प्रखंड के ग्राम चयकला में झाविमो की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता हाफिज एकरार ने की. जबकि संचालन अख्तर हुसैन ने किया.बैठक के मुख्य आतिथि पार्टी के बरही विधान सभा क्षेत्र प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माटी का बेटा ही बरही का विकास करेगा. उन्होंने कहा कि जनता एक मौका दे सभी बर्ग को साथ लेकर विकास की लंबी लकीर खींचूगा. क्षेत्र में पानी, बिजली, शिक्षा,सड़क एवं स्वास्थ्य जैसी मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिकता है.जनता सहयोग किया, तो माटी का कर्ज चुकाने में बाज नही आऊंगा. जनता के सुख- दुख की बेला में परिवार का सदस्य बन कर साथ देने का बचन देता हूं. मौके पर कई लोगोंं ने अलग अलग पार्टी को छोड़ कर झाविमो का दामन थामा. जिन्हे श्री सिंह ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया.शामिल होने वालों में गुलाम गोश,रफीक आलम,अफजल हुसैन,शेरू खान,मास्टर सुहैल हासमी सहित कई लोगों का नाम शामिल है. मौके पर बीरेंद्र राणा, हेमंत सिन्हा,बब्लू सिंह, हाफीज एकरार, मो फसीद्यीन, मो जुबैर, मो मुस्तकीम, मो कमरान, मो साजिद, अब्दुल कलम सहित कई लोग उपस्थित थे.२
Advertisement
….दर्जनों लोगों ने थामा झाविमो का दामन
15 हैज 80 बैठक को संबोधित करते योगेंद्र प्रताप सिंहचौपारण. प्रखंड के ग्राम चयकला में झाविमो की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता हाफिज एकरार ने की. जबकि संचालन अख्तर हुसैन ने किया.बैठक के मुख्य आतिथि पार्टी के बरही विधान सभा क्षेत्र प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माटी का बेटा ही बरही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement