संवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 25 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले जमशेदपुर के थे. उसके साथ ही रांची व सिमडेगा के भी कुछ मामले सुने गये. सुनवाई में ज्यादातर मामले महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, संपत्ति को लेकर झगड़े के थे. कई मामलों में अंडरटेकिंग भी ली गयी. कई मामलों का निबटारा भी हुआ. अन्य मामलों पर फैसला अगली सुनवाई में होगा. जमशेदपुर के एक मामले में महिला प्रताड़ना का मामला सामने आया. इस मामले की सुनवाई जमशेदपुर के ओपन कोर्ट में पहले भी हो चुकी थी. इस मामले में वादी पक्ष द्वारा प्रतिवादी पक्ष पर महिला प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. आरोप यह है कि जमशेदपुर के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पूरे बिल्डिंग की दुकानों को प्रतिवादी पक्ष ने ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड कर दिया है. वहां दुकान कर रही महिलाओं का कहना था कि वे लोग वहां से महिलाओं को निकालना चाहते हैं. महिलाओं ने आयोग को बताया कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और कई तरह से प्रताडि़त भी किया गया. प्रतिवादी पक्ष के उपस्थित नहीं होने के कारण इस मामले की पूरी सुनवाई नहीं हो पायी. अगली सुनवाई में प्रतिवादी पक्ष को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. इस मामले को लेकर फैसला अगली सुनवाई में होगी.
BREAKING NEWS
महिला आयोग में 25 मामलों की हुई सुनवाई
संवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 25 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले जमशेदपुर के थे. उसके साथ ही रांची व सिमडेगा के भी कुछ मामले सुने गये. सुनवाई में ज्यादातर मामले महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, संपत्ति को लेकर झगड़े के थे. कई मामलों में अंडरटेकिंग भी ली गयी. कई मामलों का निबटारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement