15 बोक 40 (निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते आइजी.)बोकारो. उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बुधवार की शाम एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी जितेंद्र सिंह व चास-बोकारो के डीएसपी स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी कार्यालय की साफ-सफाई व साज-सज्जा देख कर आइजी काफी खुश हुए. उन्होंने बताया कार्यालय के काम-काज का तरीका संतोषप्रद है. सभी कागजात व संचिका अप टू डेट है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी थाना व पुलिस के कार्यालय को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया है. साफ सुथरा माहौल रखने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही. आइजी ने कहा बुधवार को ही उन्होंने कोडरमा थाना का निरीक्षण किया. साफ-सफाई के कारण कोडरमा थानेदार को दो हजार रुपया रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया. आइजी ने कहा : सिपाही पद पर बहाली की अर्हता रखने वाले बेरोजगार युवक संबंधित जिले के एसपी को सूचना देकर दौड़, कूद व अन्य खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवकों को पुलिस बहाली की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी.
आइजी ने किया एसपी कार्यालय का निरिक्षण
15 बोक 40 (निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते आइजी.)बोकारो. उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बुधवार की शाम एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी जितेंद्र सिंह व चास-बोकारो के डीएसपी स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी कार्यालय की साफ-सफाई व साज-सज्जा देख कर आइजी काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement