देवघर: देवघर के सभी राजकीय, राजकीयकृत प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट के सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा देवघर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूलों में वर्तमान सीटों की संख्या के साथ-साथ मैन पावर, वर्ग कक्ष की संख्या, प्रयोगशाला की उपलब्धता आदि से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है.
मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालय से अद्यतन ब्योरा की मांग की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 से 60 फीसदी विद्यालय प्रशासन द्वारा सीटों की संख्या एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. जिन विद्यालय से अद्यतन डाटा उपलब्ध नहीं हुआ है. डीइओ कार्यालय द्वारा यथाशीघ्र डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.