रांची: झारखंड में ठंड का एहसास होने लगा है. हवा में ठंडक आ गयी है. ओड़िशा और आंध्र प्रदेश में आये तूफान हुदहुद के बाद राज्य में बहने वाली हवा में ठंडक का एहसास हो रहा है.
सुबह और शाम तेज हवा चल रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेसि के आसपास रहा. मंगलवार की सुबह हवा की गति सामान्य से तेज थी. तूफान के कारण शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश हुई थी. मंगलवार को भी राजधानी के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई.
अगले चार दिन हल्की बारिश संभव
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुसार 15, 16 तथा 17 अक्तूबर को 15, 10 तथा 11 मिमी बारिश हो सकती है. इसके बाद आकाश साफ होने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास होगा. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेसि तापमान रहेगा. इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर के आसपास हो सकती है.