15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं

नहीं मिल रहा पेंशनवरीय संवाददाता, रांचीबिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. डॉ एमपी पांडेय को हटाये जाने के बाद से ही कर्मियों को वेतन मिलना बंद हो गया था. सेवानिवृत्त कर्मियों का भी पेंशन बंद है. संस्थान के कर्मियों को जून माह से वेतन नहीं मिल रहा […]

नहीं मिल रहा पेंशनवरीय संवाददाता, रांचीबिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. डॉ एमपी पांडेय को हटाये जाने के बाद से ही कर्मियों को वेतन मिलना बंद हो गया था. सेवानिवृत्त कर्मियों का भी पेंशन बंद है. संस्थान के कर्मियों को जून माह से वेतन नहीं मिल रहा है. कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर कई बार तत्कालीन प्रभारी कुलपति केके खंडेलवाल से भी मुलाकात की थी. वर्तमान कुलपति जॉन जॉर्ज से भी वेतन दिलाने का आग्रह किया है.क्या है कारण कृषि विभाग ने जुलाई में ही नन पेमेंट सर्टिफिकेट रांची कोषागार को भेजा है. यह अभी तक लंबित है. यहां से प्राधिकार पत्र महालेखाकार के पास जाता है. महालेखाकार के यहां से प्राधिकार पत्र नहीं मिलने के कारण बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को राशि नहीं मिल रही है. इस कारण वेतन का भुगतान लंबित है. नवनियुक्त कर्मियों को 17 माह से वेतन नहींबीएयू के नवनियुक्त कर्मियों को 17 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. पहले जांच के नाम पर वेतन बंद था. जांच पूरी होने के बाद इसमें से 52 कर्मियों को हटा दिया गया है. शेष बचे कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. वर्जन..कुलपति से आग्रह किया गया है कि सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन का भुगतान किया जाये. सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन की जरूरत होती है. पेंशन नहीं मिलने से सेवानिवृत्त कर्मियों के कई काम रूक जाते हैं.एसके सिन्हा, बीएयू पेंशनर कल्याण संघ. वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो जाती है. मानवता का ध्यान रख कर वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए. शिशुलाल महतो, सीनेट सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें