सिंगापुर : बार्सीलोना के सुपरस्टार नेमार के चार गोल की मदद से ब्राजील ने जापान को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया. ब्राजील ने एशियाई चैम्पियन जापान को 4-0 से हरा दिया.सिंगापुर के राष्ट्रीय स्टेडियम में पूरी तरह से बार्सीलोना के 22 वर्षीय फारवर्ड नेमार का दबदबा देखने को मिला. नेमार ने ब्राजील की ओर से सिर्फ 58 मैचों में 40 गोल दाग दिए हैं और उन्होंने नए कोच डुंगा को लगातार चौथी जीत दिलाई जबकि इस दौरान उनकी टीम ने एक भी गोल नहीं खाया.
नेमार शुरुआत से ही खतरनाक दिख रहे थे. उन्होंने 18वें मिनट में ही ब्राजील को बढ़त दिलाई जब डिएगो टारडेली के पास पर गोलकीपर एजी कावाशिमा को छकाते हुए गोल दागा. इस दिग्गज ने इसके बाद एक और शानदार मूव बनाया लेकिन गोल करने में नाकाम रहे.
जापान ने भी पलटवार किया लेकिन यू कोबायाशी का शॉट क्रास बार के उपर से निकल गया. मध्यांतर तक ब्राजील की टीम 1-0 से आगे थी. दूसरे हॉफ में नेमार का असली जलवा देखने को मिला. दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रुप में उतरे फिलिप कोटिन्हो ने मिडफील्ड में गेंद को अपने कब्जे में लेने के बाद इसे नेमार की ओर बढाया जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.