रितिक रोशन अभिनीत बैंग-बैंग की कमाई जल्दी ही 300 करोड़ को पार कर जायेगी. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म की कमाई11.3 मिलियन डालर हो चुकी है. यह जानकारी फिल्म के निर्माताओं की ओर से दी गयी है.
फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो की ओर से किया गया है. किक, धूम-3 और थ्री इडियट्स के बाद यह फिल्म इंटरनेशनल मार्केट में काफी धमाका कर चुकी है.
फिल्म बैंग-बैंग में रितिक रोशन अपने भाई की मौत का बदला लेते हैं. रितिक के कैरियर में कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें उनका अपने परिवार के प्रति अद्भुत प्रेम नजर आता है. शाहरुख खान के साथ रितिक की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी रितिक अपने भाई के प्रेम में लंदन तक जाते हैं. इस फिल्म में रितिक ने शाहरुख के छोटे भाई का किरदार निभाया था.
बैंग-बैंग में भी रितिक छोटे भाई की भूमिका में हैं और उसके बड़े भाई की भूमिका जिम्मी शेरगिल ने निभायी है. कभी खुशी कभी गम भी बॉलीवुड की बड़ी हिट साबित हुई थी, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि छोटे भाई की भूमिका में काफी जंचते हैं रितिक रोशन.