भुवनेश्वर : विशाखापत्तनम के नजदीक चक्रवात ‘हुदहुद’ के टकराने के दो दिन बाद ओडिशा में जन जीवन पटरी पर लौट रहा है. लोगों ने अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है तूफान के पहले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया था जिसके बाद आज राहत एवं जनजीवन को पटरी पर लाने का कार्य तेज कर दिया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
आंध्र प्रदेश में स्थिति के आकलन के लिए मोदी का विशाखापत्तनम पहुंचने का कार्यक्रम है. वह चक्रवात से प्रभावित ओडिशा के दक्षिणी जिलों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भी राज्य के हुदहुद प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि पटनायक पांच जिलों..कोरापुट, मल्कानगिरि, रायगढा, नबरंगपुर और गजपति का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. स्थिति का जायजा लेने के लिए आज कोरापुट में मुख्यमंत्री का एक समीक्षा बैठक करने का भी कार्यक्रम है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के प्रभावित जिलों में राहत एवं जनजीवन को पटरी पर लाने के कार्य में तेजी लाते हुए सरकार अब सडक, संचार और बिजली आपूर्ति की बहाली पर ध्यान केंद्रित कर रही है.