वरीय संवाददाता, रांची तृणमूल विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में जनहित का काम बाधित हो रहा है. सरकार के अधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं. राज्य में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति है. विभाग के पास संसाधन नहीं है. ट्रांसफारमर, तार, पोल की खरीदारी नहीं हो रही है. पिछले महीने 26 तारीख को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव, अपर वित्त सचिव के साथ बैठक कर बिजली विभाग को एडीपी से एक सौ करोड़ रुपया देने को कहा था. इससे खरीदारी होनी थी, लेकिन इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई. वित्त विभाग के एक अधिकारी ने पूरे मामले को उलझा दिया. राज्य में अधिकारी मुख्यमंत्री का निर्देश मानने के लिए तैयार नहीं है. गांव-देहात में लोग बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी है. सरकार ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करे. राज्य में विकास का काम प्रभावित नहीं होना चाहिए. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य के आला अधिकारी प्रखंड स्तर पर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं. विकास के नाम पर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम हो रहा है.
BREAKING NEWS
जनहित के काम नहीं होने दे रहे हैं कुछ पदाधिकारी : बंधु
वरीय संवाददाता, रांची तृणमूल विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में जनहित का काम बाधित हो रहा है. सरकार के अधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं. राज्य में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति है. विभाग के पास संसाधन नहीं है. ट्रांसफारमर, तार, पोल की खरीदारी नहीं हो रही है. पिछले महीने 26 तारीख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement