10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा,गैर मराठी के प्रवेश पर महाराष्‍ट्र में लगायेंगे रोक,EC ने भेजा नोटिस

मुंबई : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. यह उस भड़काऊ भाषण के कारण भेजा गया है जिसमें उन्होंने राज्य के गैर मराठी लोगों के उपर दिया था. उन्होंने अपनी एक सभा में यह दावा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गैर मराठी […]

मुंबई : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. यह उस भड़काऊ भाषण के कारण भेजा गया है जिसमें उन्होंने राज्य के गैर मराठी लोगों के उपर दिया था. उन्होंने अपनी एक सभा में यह दावा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गैर मराठी लोगों को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

आदर्श चुनाव आचार संहिता का पहली नजर में उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने राज को इसका जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर की सुबह तक का समय दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राज ठाकरे कई बार राज्य में गैर मराठी लोगों के बारे में बयान दे चुके हैं.
वहीं दूसरी ओरबंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर चुनाव आयोग को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया है कि वह शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को हलफनामे पर अपनी संपत्ति प्रकट करने का आदेश जारी करे.
यह जनहित याचिका श्रीप्रकाश नील ने दायर की है जो ठाणो आधारित एक दैनिक के संपादक हैं. उद्धव, उनके पुत्र आदित्य और राज ठाकरे तीनों महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव नहीं लड रहे हैं, लेकिन जनहित याचिका में कहा गया है कि चूंकि उन्होंने उम्मीदवार खडे किए इसलिए उन्हें अपनी संपत्ति प्रकट करने वाले हलफनामे दाखिल करें.
जनहित याचिका में सिर्फ ठाकरे परिवार के इन लोगों का नाम लिया गया है लेकिन साथ ही कहा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को चुनाव से पहले अपनी संपत्ति, अपने खिलाफ आपराधिक मामले, अपनी देनदारियां प्रकट करनी चाहिए. जनहित याचिका में कहा गया है कि लोगों को ना सिर्फ उम्मीदवारों के बारे में जानना चाहिए बल्कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बारे में भी जानना चाहिए जो उन्हें चुनाव में खडा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें