21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी के प्रतिबंध के बाद डीएलएफ का शेयर 25 प्रतिशत गिरा, बाजार भी प्रभावित

मुंबई : रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयर में मंगलवार को दोपहर से पहले ही 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गयी. यह गिरावट सोमवार को सेबी द्वारा उस पर शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए तीन साल तक के लिए लगाये प्रतिबंध के बाद आयी. 37 रुपये की गिरावट के बाद डीएलएफ […]

मुंबई : रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयर में मंगलवार को दोपहर से पहले ही 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गयी. यह गिरावट सोमवार को सेबी द्वारा उस पर शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए तीन साल तक के लिए लगाये प्रतिबंध के बाद आयी. 37 रुपये की गिरावट के बाद डीएलएफ के शेयर 109 रुपये के आसपास दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसइ व एनएसइ में ट्रेड कर रहा था. अगर सिर्फ इस साल इस कंपनी के शेयरों के मूल्य में गिरावट का आकलन किया जाये, तो उसमें अबतक 45 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है. साल की शुरुआत में इसके शेयर 167 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे.
सोमवार को बाजार की नियामक संस्था सेबी ने आइपीओ जारी करने के लिए इस कंपनी द्वारा गलत सूचनाएं देने व जानकारी छुपाने के आरोप में प्रतिबंध लगाया था. सेबी के फैसले के अनुसार, यह कंपनी अगले तीन साल तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं कर सकेगी. इस फैसले के बाद इस कंपनी को लेकर बाजार का रुख नकारात्मक हो गया और बिकवाली भी शुरू हो गयी.
हाल के सालों में तेजी से उभरी इस कंपनी के लिए मुश्किल भरा दौर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से संबंधों का आरोप लगने पर शुरू हुआ. कंपनी पर आरोप लगा कि इसने रॉबर्ट वाड्रा के साथ सस्ती दर पर ली गयी भूमि का सौदा किया है. इस आरोप पर भी पिछले दिनों इस कंपनी के शेयर में तेज गिरावट आयी थी. कुछ साल पहले तक इस कंपनी के शेयर 300 से 500 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार को इसके बाजार पूंजीकरण में 1.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें