16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है: मोदी

रत्नागिरी : प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महाराष्‍ट्र के रत्नागिरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दुनिया में हमारा डंका बज रहा है. जिसका श्रेय आपको जाता है. शिवाजी ने हमलावरों से हमारी रक्षा की है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में 10 गुना […]

रत्नागिरी : प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महाराष्‍ट्र के रत्नागिरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दुनिया में हमारा डंका बज रहा है. जिसका श्रेय आपको जाता है. शिवाजी ने हमलावरों से हमारी रक्षा की है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में 10 गुना भ्रष्‍टाचार बढ़ा. ये राष्‍ट्रवादी नहीं भ्रष्‍टाचार वादी हैं.


मोदी नेआइएसआइएस के चुंगल से नर्सों को छुड़ाने का दावा किया

नरेंद्र मोदी ने आज सुबह- सुबह मराहाष्ट्र के पालघर में रैली की. इस रैली में उन्होंने आइएसआइएस के चुंगल से नर्सों को छुड़ाने का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान से 200 मछुआरों को छुड़ाने की भी बात कही. पालघर का इलाका मछुवारों का है. इसलिए मोदी मछुवारों की चर्चा करना भी नहीं भूले. मोदी ने मैदान में जमा लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सुबह – सुबह इतने लोग सभा में शामिल हुए देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. मोदी ने यहां गुजरात और पालघर के मछुवारों के प्रगाड़ रिश्ते की चर्चा की. उन्होंने कहा, दोनों राज्य के मछुआरे एक दूसरे के सुख- दुख के साथी है.

दोनों के रिश्तों की चर्चा करते हुए उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया, जमीन पर तो सीमाएं बन जाती है लेकिन समुंदर में अपने पन के सिवाय कोई सीमा नहीं. जैसा दरिया विशाल होता है वैसा ही उनका दिल भी विशाल होता है. जैसी परेशानी गुजरात के मछुआरों को होती है वैसी ही परेशानी महाराष्ट्र के मछुआरों को भी होती है. कई मछुआरे पाकिस्तान के जेलों में बंद हो जाते हैं.

मोदी ने कहा, मछुवारों के हित में सोचना मेरा सबसे पहला काम था ,मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से इसी मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के परिवार में पैदा नहीं हुआ. मैं सामान्य परिवार में पला बढ़ा हूं. कांग्रेस के मेरे कुछ मित्र मेरे कामकाज का हिसाब किताब मांग रहे है. क्या उन्होंने कभी अपने कामकाज का हिसाब दिया. लेकिन मैं अपने कामकाज का पूरा हिसाब दूंगा. केरल में फंसी नर्सों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा मैंने इराक में फंसी बहनों को छुड़ाने की कोशिश की विदेशी ताकतों से बातचीत की और उन्हें जरा भी खरोंच नहीं आयी.

यहां उन्होंने आदिवासियों के हित की भी चर्चा की और कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार जब से देश आजाद हुए तब से राज कर रही है उन्होंने आदिवासी समाज के हित में कभी नहीं सोचा. लेकिन वाजपेयी जी की पहली सरकार ने जिसने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाये, आदिवासी को मंत्री बनाया, अलग बजट बनाया. हमने आनेवाले बजट में आदिवासियों के हित में बजट बनाया है जिसका लाभ सभी आदिवासियों को मिलेगा. बिरसा मुंडा के नेतृत्व में आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी कांग्रेस उन्हें भूल गयी. कभी उनके हित में नहीं सोचा.

मोदी ने इस सभा में लोगों को घर का सपना दिखाया और भ्रष्टाचार की भी चर्चा करते हुए कहा, 2022 में जब आजादी के 75 साल हो तब हमारी कोशिश है कि देश में कोई ऐसा परिवार ना हो जिसके पास घर ना हो. हमारे के लिए सिर्फ घर का अर्थ चारदिवारी नही रहने के लिए घर बिजली, अस्पताल की सुविधा हो ऐसी हमारी कोशिश है.

मैं गुजरात में कई साल तक मुख्यमंत्री रहा लेकिन सुबह- सुबह सभा की हिम्मत नहीं हुई लेकिन आपने इतनी संख्या में आकर मुझे जो प्यार दिया है मैं उसका शुक्रगुजार हूं. एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा उन्होंने स्कैम महाराष्ट्र बनाया. हम स्कील महाराष्ट्र बानयेंगे. उन्होंने यहां कुछ नहीं छोड़ा, अमीरों को लूटा, गरीबों का निवाला छिना किसी को नहीं छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें