17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश अध्यक्ष व गिरीश प्रवक्ता बने

भागलपुर: काली महारानी नगर केंद्रीय समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में शहर के सभी काली मंदिर के मेढ़पति व स्थानीय समिति के पदाधिकारियों की आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता ब्रजेश साह ने की. सभी स्थान के मेढ़पति व पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद कोषाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने वर्ष […]

भागलपुर: काली महारानी नगर केंद्रीय समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में शहर के सभी काली मंदिर के मेढ़पति व स्थानीय समिति के पदाधिकारियों की आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता ब्रजेश साह ने की.

सभी स्थान के मेढ़पति व पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद कोषाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने वर्ष 2013 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. 2012 में 15849 रुपये और 2013 में 35736 रुपये कुल आय 51585 रुपये प्राप्त हुए. 2013 में 33736 रुपये खर्च हुए. शेष 9482 रुपये कोष में जमा है. ब्रजेश साह ने पुरानी कमेटी को भंग किया. आम सभा का संचालन डॉ आनंद मिश्र ने किया. चुनाव कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल को पर्यवेक्षक व सहयोग के लिए प्रकाश चंद्र गुप्ता को लाया गया. पर्यवेक्षक ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की. अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी नारायण मधुलक्ष्मी ने ब्रजेश साह के नाम का प्रस्ताव दिया. सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. पर्यवेक्षक ने ब्रजेश साह को पुन: अध्यक्ष घोषित कर दिया.

कार्यकारी अध्यक्ष पद को लेकर हुआ विवाद . कार्यकारी अध्यक्ष के लिए डॉ आनंद मिश्र ने सुरेश यादव के नाम का प्रस्ताव दिया. गिरीश चंद्र भगत ने भी इस पद की दावेदारी की. इस पर आम सभा दो गुट में बंट गयी. काफी प्रयास के बाद सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी, जिसमें मेयर दीपक भुवानियां, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, कमल जायसवाल आदि थे. इनके प्रयास से बीच का रास्ता निकाला गया, जिसमें सुरेश यादव को कार्यकारी अध्यक्ष व गिरीश चंद्र भगत को प्रवक्ता बनाया गया.

इससे पहले चिरंजीवी यादव धूरी को फिर से सर्वसम्मति से महामंत्री चुन लिया गया. सत्य नारायण प्रसाद को कोषाध्यक्ष और उप महामंत्री परबत्ती के पप्पू कुमार सिंह को बनाया गया. सभा के दौरान चर्चा हुई कि विसजर्न शोभायात्र में सभी प्रतिमाओं को 15 से 20 मीटर की दूरी पर रहनी चाहिए. आम सभा में विजय कुमार धावक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सुरविंद भट्ट, डॉ मनोज कुमार उमा घोष,विजय सिंह धावक, तरूण घोष, देवाशीष बनर्जी, जयनंदन आचार्या, विनय सिन्हा, मानिक पासवान, अभय घोष सोनू, प्रीतम विश्वकर्मा, रेणु सिंह, भवेश यादव, अमरेंद्र यादव, रवींद्र यादव, सुनील वर्मा, अशोक जिवराजका, सुरेंद्र प्रसाद, श्रवण शर्मा गौड़, श्यामल किशोर मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें