19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में तेज बारिश, कई पेड़ उखड़े

जमशेदपुर/रांची: चक्रवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव शहर में दिखने लगा. दिन भर बादल छाये रहे. देर शाम से तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान शहर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये. कई नदियों के जलस्तर बढ़ने की भी खबर है. भारी बारिश शुरू होते ही अधिकांश इलाकों में बिजली […]

जमशेदपुर/रांची: चक्रवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव शहर में दिखने लगा. दिन भर बादल छाये रहे. देर शाम से तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान शहर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये. कई नदियों के जलस्तर बढ़ने की भी खबर है. भारी बारिश शुरू होते ही अधिकांश इलाकों में बिजली काट दी गयी थी, जिससे काफी देर तक शहर अंधेरे में डूबा रहा. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में शाम पांच बजे के बाद तेज हवा और बारिश शुरू हुई. वहीं हजारीबाग, खूंटी, चतरा, रामगढ़, सिमडेगा में बारिश भी हुई. लगभग सभी जिलों में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गयी. हवा की गति भी सामान्य से थोड़ी तेज थी. राज्य में सोमवार को तूफान का अधिक असर दिखने की आशंका है.
सोमवार तक कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. ओड़िशा से सटे इलाकों में इसका प्रभाव ज्यादा हो सकता है. कुछ स्थानों पर 20 से 30 मिमी तक बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 किमी के आसपास हो सकती है. मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट : राजधानी के एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक बीके मंडल ने अलर्ट जारी किया है. कहा है : कुछ स्थानों पर हवा की गति तेज हो सकती है. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. कच्चे मकानों में रह रहे लोग अधिक सावधानी बरतें. उन्हें सोमवार को पक्के मकानों में शरण ले लेनी चाहिए. जानवरों की सुरक्षा के उपाय भी करने चाहिए. उन्होंने कहा : अधिक चिंता की बात नहीं है, पर एहतियात बरतना जरूरी है. झारखंड का इलाका सीधे तूफान की दिशा में नहीं है. पर तूफान के कारण बननेवाले डिप्रेशन के क्षेत्र झारखंड में भी आ रहे हैं. इस कारण झारखंड में सोमवार को इसका अधिक असर दिखेगा, जो मंगलवार को कम हो जायेगा.
कहां क्या हुआ
धनबाद : हल्की बारिश
गिरिडीह : बादल छाये रहे.
जमशेदपुर : छिटपुट बारिश
सरायकेला : दिन भर बादल. कहीं-कहीं हल्की बारिश
रामगढ़ : सुबह नौ से 12.30 बजे तक बारिश. दिन भर बादल
दुमका : बूंदाबांदी
देवघर : बादल छाये रहे. बूंदाबांदी भी
पाकुड़ : छिटपुट बारिश
साहेबगंज : छिटपुट बारिश
जामताड़ा : बादल छाये रहे
गोड्डा : बादल छाये रहे
सुवर्णरेखा नदी के जल स्तर में मामूली वृद्धि, कल तक बढ़ सकता है नदी में पानी
जरूरत पड़ने पर रांची से पहुंचेगी एनडीआरएफ की टीम
सिविल डिफेंस ने साकची सुवर्णरेखा घाट पर कैंप बनाया, तीन रबर राफ्ट व एक मोटर बोट तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें