25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू का यूथ कॉनक्लेव: जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, बोले सुदेश महतो : हमें मुंबई, गुजरात नहीं बनाना

रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड अपनी परंपराओं-संस्कृति के अनुरूप विकास का मापदंड तय करेगा. युवाओं में कौशल विकास के सहारे झारखंड को सशक्त और समृद्ध बनायेंगे. हमें मुंबई, गुजरात नहीं बनना है. हम इसको दूसरों का फ्लोर नहीं बनने देंगे. हमारे पीछे देश चले […]

रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड अपनी परंपराओं-संस्कृति के अनुरूप विकास का मापदंड तय करेगा. युवाओं में कौशल विकास के सहारे झारखंड को सशक्त और समृद्ध बनायेंगे. हमें मुंबई, गुजरात नहीं बनना है. हम इसको दूसरों का फ्लोर नहीं बनने देंगे. हमारे पीछे देश चले ऐसा झारखंड बनायेंगे. देश में हमारी पहचान सस्ता मजदूर देनेवाले राज्य के रूप में हैं. हमें यह पहचान बदलनी है. हमें इसे कौशलवाला राज्य बनाना है. श्री महतो रविवार को राजधानी में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित यूथ कॉनक्लेव को संबोधित कर रहे थे.

मौके पर पार्टी द्वारा युवाओं के विकास और उनकी क्षमता को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया. श्री महतो ने कहा कि वह पॉजीटिव राजनीतिक परंपरा पर विश्वास करते हैं.

आज झारखंड में 60 प्रतिशत नौजवाना हैं. झारखंड का भविष्य, नौजवानों के भविष्य से जुड़ा है. झारखंड गढ़ने के लिए यूथ आगे आयें. आजसू अध्यक्ष ने कहा कि युवा राज्य से पलायन करते हैं. अच्छे शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए दूसरे राज्यों में अपने बच्चों को भेजनेवाले मां-बाप की आंखों में आंसू है. असुरक्षा की भावना होती है. हमें उन मां-बाप के आंसू पोछने हैं. बच्चे अपने घर-आंगन में पढ़ें, ऐसी व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएं देनी हैं.

श्री महतो ने कहा कि इस राज्य में 34 लाख परिवार बीपीएल हैं. ऐसे परिवार ने भी सपने देखें हैं, उसको पूरा करना है. मजदूर न्यूनतम मजदूरी के लिए गिड़गिड़ता है. हमें मजदूर को मिस्त्री बना कर कौशल विकास करना है. हमारे युवा उद्यमी बनें. नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें. सरकार युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के लोन की गारंटी ले. राज्य लघु और सूक्ष्म उद्योग से भारत में अपनी जगह बना सकता है. करमा-सरहुल को हम देश का कार्निवाल बना सकते हैं. दुनिया में अपनी संस्कृति पहुंचानी है. श्री महतो ने कहा कि युवा एकजुट हो जायें. सब मिल कर सबल झारखंड बनायें.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

मौके पर आइआइएम, रांची के पूर्व निदेशक एमजे जेवियर, अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण, पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह, शीन अख्तर, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हेमलता एस मोहन, संजय बसु मल्लिक, डॉ देवशरण भगत ने अपने विचार रखे. यूथ कॉनक्लेव में बीआइटी मेसरा, एक्सआइएसएस, सीआइटी सहित कई संस्थानों के छात्र पहुंचे थे. विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने विजन डॉक्यूमेंट के लिए अपने-अपने सलाह भी दिये. इस अवसर पर पार्टी विधायक उमाकांत रजक, नवीन जायसवाल, प्रभाकर तिर्की, बीके चांद, हसन अंसारी, यूसी मेहता, रंजीत सिंह, बनमाली मंडल, संदीप वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें