बोकारो: पत्रकार तथा लेखक दिलीप मंडल व कल्याणी माजी की उपस्थिति में शनिवार को बोकारो के प्रतिष्ठित शिक्षक रासबिहारी मंडल व उनकी धर्मपत्नी बाला मंडल की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला ‘रासबिहारी मंडल-बाला मंडल स्मृति स्कॉलरशिप-2014’ तीन छात्रओं को दिया गया. तीन आदिवासी छात्राओं में जेनी हेंब्रम, (पिता-मथाइस हेंब्रम) देवंती कुमारी, (पिता-बहाराम मांझी) व सुशीला कुमारी (पिता-चरकू मांझी) शामिल हैं.
रास बिहारी मंडल-बाला मंडल स्मृति स्कॉलरशिप ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करने व आदिवासी छात्रओं का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से दिया जा रहा है. स्कॉलरशिप के अंतर्गत बोकारो जिले की तीन आदिवासी छात्राओं को एक एक लैपटॉप दिया गया.
कौन थे रासबिहारी मंडल : रासबिहारी मंडल झारखंड-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में दहेज-विरोधी आंदोलन के प्रणोता और स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे. पर्यावरण की रक्षा के लिए भी वे आजीवन सक्रिय रहे. इस स्कॉलरशिप को शुरू करने वाली संयोजिका आर अनुराधा ने पिछले वर्ष से इस स्कॉलरशिप की शुरु आत अपने सास-ससुर की स्मृति में की थी, जो बोकारो निवासी जानेमाने पत्रकार और लेखक दिलीप मंडल की पत्नी थीं. उनका निधन इस साल 14 जून में हो जाने की वजह से यह सम्मान इस बार बेहद सादे समारोह में किया गया.
जन्म दिन पर सेक्टर-4 में कटा केक : रविवार को सेक्टर चार स्थित देवदीप सिंह दिवाकर के आवास पर दिवंगत आर अनुराधा के जन्मदिन के मौके पर स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्राओं से केक कटवाया. उन्हें उनकी लिखी पुस्तक और एक एक लैपटॉप प्रदान किया गया. इस अवसर पर रास बिहारी मंडल-बाला के पुत्र व पुत्री दिलीप मंडल और कल्याणी माजी की उपस्थिति में समाजसेवी व मजदूर नेता देवदीप सिंह दिवाकर व खोरठा साहित्यकार ‘लुआठी’ के संपादक गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाश खूंटी’ के हाथों छात्रओं को लैपटॉप और पुस्तकें दी गयी.