महाराष्ट्र के रामटेक में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने मोदी को गांधी विचारधारा के खिलाफ बताया, राहुल ने कहा,मोदी गरीबों का हित नहीं चाहते हमने दवाओं के दाम किया.
कई ऐसी खतरनाक बिमारी की दवाएं मुफ्त में दी जाती थी, लेकिन मोदी जी ने अमेरिका में दवा विक्रेताओं के साथ मिलकर इसके दाम में बढोत्तरी कर दी. हम जो दवाएं मुफ्त में दे रहे थे जिसके कारण दवाओं के दाम गिरे थे . अब वही दवाएं काफी महंगी हो गयी है. मोदी जी गरीब जनता का हित नहीं देखना चाहते.
हम गरीबों के हाथ में शक्ति देना चाहते है, हम ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां सबके पास बराबर की शक्ति हो हम ऐसा हिंदूस्थान नहीं चाहते जहां 10-15 उधोगपति ताकतवर बने रहें. हमने यहां सूखे के खिलाफ काम किया. हम मनरेगा लाये. ट्राइबल बिल लागे आपको शक्ति दी. लेकिन मोदी सरकार जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कई बिल ये नष्ट करना चाह रहे हैं. इस सभा में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. मोदी को गांधी विचारधारा का विरोधी और पटेल की प्रतिमा बनाने पर भी सवाल खड़े किये.