14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेला में हंगामा

मुंगेर:जिला स्कूल सभागार में शनिवार को शिक्षक नियोजन मेला का आयोजन किया गया. इसमें 19 शिक्षकों के रिक्त स्थानों पर अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना था. नियोजन मेला में दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया. लेकिन काउंसेलिंग के उपरांत मात्र पांच अभ्यर्थियों को ही नियोजन पत्र दिया गया. जिसको लेकर अन्य अभ्यर्थियों ने […]

मुंगेर:जिला स्कूल सभागार में शनिवार को शिक्षक नियोजन मेला का आयोजन किया गया. इसमें 19 शिक्षकों के रिक्त स्थानों पर अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना था. नियोजन मेला में दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया. लेकिन काउंसेलिंग के उपरांत मात्र पांच अभ्यर्थियों को ही नियोजन पत्र दिया गया. जिसको लेकर अन्य अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके कारण नियोजन मेला में काफी दिक्कतों का सामना कर्मियों को करना पड़ा.

निर्देश का पालन नहीं : सरकार के निर्देश के बावजूद आने वाले अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग नहीं किया गया. जमालपुर निवासी अनिता कुमारी ने बताया कि यह नियुक्ति बिल्कुल अवैध है. मैं बीसी अभ्यर्थी हूं. मेरा 59.18 प्रतिशत अंक है. फिर भी मेरी नियुक्ति नहीं हुई. जबकि सुमति कुमारी भी बीसी अभ्यर्थी है और उसे मुझसे कम 57.51 प्रतिशत ही अंक है. जिसका नियोजन कर लिया गया. फरदा निवासी नवीन कुमार ने बताया कि मेरा काउंसेलिंग हुआ और अंक भी 59.60 है.

परंतु यहां मुझसे कम अंक वाले की सूची जारी की गयी. हमे बताया गया था कि 61 प्रतिशत अंक तक वाले के अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जायेगा. चंदनपुरा निवासी ललन कुमार ने कहा कि मैरिट के अनुसार नियोजन किया जाय. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में सिर्फ अनुमोदित सूची के अनुसार ही सत्यापन किया गया. सिर्फ उनका ही नियोजन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें