बालुरघाट: भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ के दौरान एक महिला समेत नौ बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार सुबह हिली कैंप के 36 नंबर बीएसएफ बटालियन के जवानों ने एक विशेष अभियान चला कर इन बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत प्रवेश करते वक्त पकड़ा.
इनके नाम कुमिल वर्मन (40), बाबु दास (17), हरि राय (17), अशरफ (19), आनंद बर्मन (19), हाबिर उल्ला (24), कावसार अहमद (27), जय सरकार (36), निधान सरकार (36) है. ये सभी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के नारायणगंज इलाके के रहनेवाले हैं. पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि काम की तलाश में ही वे यहां आये हैं. इनके पास से बांग्लादेशी सिम कार्ड समेत छह मोबाइल व बांग्लादेशी रुपये बरामद किये गये.
बीएसएफ के हिली कैंप कमांडर संग्राम विशाल ने बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हाथों सौंप दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी बालुरघाट थाना पुलिस ने तीन नाबालिग समेत नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था.