काठीकुंड:प्रखंड के धनकुट्टा गांव में 32 वर्षीय एक महिला ने दुष्कर्म के मामले में गांव के ही एक दंपति के खिलाफ काठीकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले के आरोपी पति-पत्नी को काठीकुंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला गुरुवार का है. प्राथमिकी के मुताबिक पीड़िता को गांव की ही सोनोती मुमरू बहाने से बुलाकर धनकुट्टा विद्यालय ले गयी. वहां पहले से ही सोनोती का पति वेटसन हेंब्रम मौजूद था. विद्यालय में सोनोती की मौजूदगी में ही वेटसन ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया.
आरोप है कि सोनोती ने पीड़िता का मुंह दबाकर रखा व अपने पति को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में मदद की. जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर गांव में पंचायती भी बुलायी गयी थी, जिसमें कोई परिणाम न निकलने के बाद पीड़िता ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी. दोनों पक्षों में पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद है.