13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की बैठक में प्रदेश महासचिव ने कहा,राजनीतिक लड़ाई को रहें तैयार

पाकुड़:जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय प्रांगण में पारा शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने की. इसमें संघ के प्रदेश महासचिव विक्रांत ज्योति ने कहा कि सरकार की राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान अब तक नहीं हो […]

पाकुड़:जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय प्रांगण में पारा शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने की. इसमें संघ के प्रदेश महासचिव विक्रांत ज्योति ने कहा कि सरकार की राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान अब तक नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि हमें संघ के बैनर तले राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. संघ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी शिक्षकों की सीधी नियुक्ति सरकार को करना होगा. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने, 16 दिनों का आकस्मिक अवकाश, महिला पारा शिक्षकों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, हड़ताल अवधी का वेतन सहित अन्य राज्यों की तुलना में मानदेय बढ़ोतरी पर सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक लड़ाई के बाद ही हम अपनी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर पारा शिक्षक संघ झारखंड के कुछ विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगा. बैठक को जिला उपाध्यक्ष अनंत साहा के अलावे तापस झा, आजहारूल हक, एजाजुल हक ने भी संबोधित किया. बैठक में मौजूद पारा शिक्षकों ने अपने मांगों को लेकर चट्टानी एकता के साथ संघर्ष करने का संकल्प लिया. बैठक को सफल बनाने में अशोक वर्मा, मो. मुरसलिम, केताबुल शेख, अब्दुल सलीम, सकल हेंब्रम, जितेंद्र सिंह आदि सक्रिय दिखे. पारा शिक्षक संघ की बैठक में पाकुड़ के अलावे हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा के पारा शिक्षकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें