पटना. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी शुक्रवार से महाराष्ट्र में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वे 11 अक्तूबर तक वहां चुनाव प्रचार करेंगे.
वे मुंबई, विदर्भ और मठवाड़ा के उत्तर भारतीय बहुल विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
बिहार भाजपा के सौ से अधिक कार्यकर्ता, दो दर्जन से अधिक विधायक व सांसद पिछले कई दिनों से मुंबई में कैंप किये हुए हैं.