9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दिखेगा चक्रवाती तूफान “हुडहुड” का असर, रांची में विशेष सतर्कता

रांची: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान हुडहुड अब रफ्तार पकड़ चुका है. झारखंड पर इसका असर शनिवार से दिखने लगेगा. आसमान पर बादल छाये रहने व तेज हवाएं चलने की आशंका है. रविवार से झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी जा रही है. इस दौरान तेज गति से हवा […]

रांची: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान हुडहुड अब रफ्तार पकड़ चुका है. झारखंड पर इसका असर शनिवार से दिखने लगेगा. आसमान पर बादल छाये रहने व तेज हवाएं चलने की आशंका है. रविवार से झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी जा रही है. इस दौरान तेज गति से हवा चलेगी. यह स्थिति 16 अक्तूबर तक रहने की बात कही जा रही है.

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार चक्रवाती तूफान हुडहुड पिछले साल आये तूफान फैलिन की तरह ही खतरनाक रूप ले रहा है.अंडमान को पार करने के बाद से तूफान की गति और तेज हो गयी है. गुरुवार को तूफान का केंद्र विशाखापत्तनम से 675 किमी पूर्व में स्थित था. यह लगातार आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों में इसके और तेज होने की संभावना है. 12 अक्तूबर को यह आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों को छू लेगा. तूफान के कारण 10 अक्तूबर से ही आंध्र प्रदेश व ओड़िशा के तटवर्ती इलाकों में तेज बारिश होने लगेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 55-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा तूफान 155 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पर पहुंच सकता है.

रांची में विशेष सतर्कता

रांची नगर निगम ने तूफान को देखते हुए विशेष तैयारी की है. कंट्रोल रूम शुरू करने की तैयारी की गयी है. शुक्रवार को इसका हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा. शहरवासी इस नंबर पर फोन कर समस्या बता सकेंगे. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम भी रांची पहुंच चुकी है. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ के जवान राहत कार्य का मोरचा संभाल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें