7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील, हुडहुड का खतरा

विशाखापत्तनम : भयंकर चक्रवाती तूफान हुडहुड का खतरा अब बढ़ना शुरू हो गया है. उत्तर अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है. विशाखापत्तनम से करीब 1000 किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण पूर्व में दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर कायम है. मौसम कार्यालय के मुताबिक यह पश्चिम उत्तर …पश्चिम […]

विशाखापत्तनम : भयंकर चक्रवाती तूफान हुडहुड का खतरा अब बढ़ना शुरू हो गया है. उत्तर अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है. विशाखापत्तनम से करीब 1000 किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण पूर्व में दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर कायम है.

मौसम कार्यालय के मुताबिक यह पश्चिम उत्तर …पश्चिम की ओर बढेगा और अगले 36 घंटों में यह प्रचंड चक्रवात बन जाएगा. बयान में कहा गया है कि चक्रवात हुडहुड के विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट 12 अक्तूबर को पार करने की उम्मीद है. बयान में कहा गया है कि मछुआरों को समुद्र में उतरने से आगाह किया गया है.

* ओडि़शा व आंध्रप्रदेश पर हुडहुड का खतरा

ओडि़शा व आंध्रप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में 12 अक्तूबर को भयंकर चक्रवाती तूफान हुडहुड के कारण भारी वर्षा होगी. 155 किमी की रफ्तार से तूफान चलेंगे. हुडहुड पोर्टब्लेयर व अंडमान निकोबार के लांग द्वीप पार कर चुका है. तूफान की रफ्तार अभी 67 किमी है.

हालांकि, ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि जैसे फैलिन से निबटा गया था, उसी तरह इस बार भी सुरक्षा से तमाम उपाय कर लिये गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 12 अक्तूबर को दोपहर विशाखापत्तनम से गोपालपुर के बीच 200 किमी के क्षेत्र स्थल में यह प्रवेश कर सकता है और चक्रवात का आकार करीब 500 किमी का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें