देश के बड़े औद्योगिक इलाकों में विकसित निजी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर अब भागलपुर में भी निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित किया जायेगा. इस औद्योगिक पार्क में भी वह सारी सुविधा उपलब्ध होगी जिस तरह की सुविधा बियाडा अपने औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध कराता है.
Advertisement
शाहकुंड में बनेगा औद्योगिक पार्क
देश के बड़े औद्योगिक इलाकों में विकसित निजी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर अब भागलपुर में भी निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित किया जायेगा. इस औद्योगिक पार्क में भी वह सारी सुविधा उपलब्ध होगी जिस तरह की सुविधा बियाडा अपने औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध कराता है. भागलपुर में पहली बार निजी क्षेत्र […]
भागलपुर में पहली बार निजी क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा. इसके लिए शाहकुंड व गोराडीह प्रखंड में 50- 50 एकड़ जमीन चिह्न्ति की जा रही है. शाहकुड में तो जमीन चिह्न्ति कर इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. बियाडा का अभी जिला में दो औद्योगिक क्षेत्र है, एक बरारी तथा दूसरा कहलगांव के रमजानीपुर में. कहलगांव के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर में अभी कोई उद्योग स्थापित नहीं हुआ है. यहां जमीन मुआवजा को लेकर विवाद चल रहा है. सरकारी नियम के अनुसार निजी क्षेत्र में कम से कम 25 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जा सकता है. जमीन मालिक इसे विकसित कर लंबी अवधि के लिए कंपनियों को उद्योग बैठाने के लिए लीज पर दे सकते हैं.
गोराडीह भी चिह्न्ति
शाहकुंड व गोराडीह प्रखंड में 50-50 एकड़ निजी जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित होगा. इस औद्योगिक पार्क में सड़क, बिजली, पानी, दूरभाष, बैंक सहित वह सभी सुविधा उपलब्ध होगी जिस तरह की सुविधा बियाडा अपने औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध कराता है. शाहकुंड में सजौर के पास तथा गोराडीह के गोराडीह में ही यह क्षेत्र विकसित होगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामचंद्र सिंह ने बताया कि शाहकुंड में जमीन चिह्न्ति कर सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. औद्योगिक पार्क में उद्योग लगानेवाले उद्यमियों को कई तरह की
रियायत व सहूलियत मिलेगी. जिलाधिकारी डॉ वीरेन्द्र प्रसाद यादव खुद इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. जल्द ही निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित होगा. जिला में इस तरह का पहल पहली बार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement