लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अधिवेश में मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद पर फिर से चुने जाने को महज ड्रामाबाजी करार दिया है. भाजपा ने कहा कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद आजीवन एक ही परिवार के लिए आरक्षित है. उधर, कांग्रेस ने भी सपा प्रमुख द्वारा उसे और भाजपा को एक ही चश्मे से देखे जाने को अन्यायपूर्ण बताया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी पराजय से बेजार सपा द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करके आयोजित किया जा रहा तथाकथित राष्ट्रीय अधिवेशन और उसमें मुलायम सिंह का एक बार फिर अध्यक्ष चुना जाना कोरी ड्रामेबाजी है.
उन्होंने कहा कि सपा मात्र एक परिवार की पार्टी है और उसके मुखिया का पद हमेशा उस परिवार के पास ही रहेगा. ऐसे में उसके चुनाव का क्या अर्थ है. नेताजी (मुलायम) का दिल्ली जाने का सपना टूट गया है. सपना टूट जाने से सपा सुप्रीमो हताश हैं.
बाजपेयी ने कहा कि इस अधिवेशन से सपा आत्ममुग्ध हैं जबकि पूरा प्रदेश बिजली के अभाव तथा अपराधियों के प्रभाव से त्राहि-त्राहि कर रहा है. बड़ी उम्मीदों से प्रदेश के युवाओं ने समर्थन देकर युवा अखिलेश को प्रदेश की कमान सौंपी थी लेकिन सरकार ने छात्र-युवा किसान सबकी उम्मीदों पर पानी फेरा.