15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा से सटे इलाकों में पाक ने फिर की फायरिंग, महिला की मौत, 11 घायल

जम्मू : एक अक्‍टूबर से ही रुक-रुक कर संघर्ष विराम का उल्‍लंधन कर रहा पाकिस्‍तान कल रात ज्‍यादा ही गुस्‍ताख दिखा. पाकिस्‍तान की ओर से लगभग 200 किलामीटर अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर मौजूद 50 चौकियों सहित रिहायशी इलाकों में रातभर मोर्टार दागे और गोलीबारी भी की. इससे एक महिला की मौत हो गयी और 11 लोग […]

जम्मू : एक अक्‍टूबर से ही रुक-रुक कर संघर्ष विराम का उल्‍लंधन कर रहा पाकिस्‍तान कल रात ज्‍यादा ही गुस्‍ताख दिखा. पाकिस्‍तान की ओर से लगभग 200 किलामीटर अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर मौजूद 50 चौकियों सहित रिहायशी इलाकों में रातभर मोर्टार दागे और गोलीबारी भी की. इससे एक महिला की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्षविराम उल्लंघन को नए इलाकों तक फैलाते हुए जम्मू, सांबा और कठुआ में सीमावर्ती चौकियों (बीओपी) तथा गांवों में रात भर मोर्टार दागे और गोलीबारी की.

यह सिलसिला आज सुबह तक जारी था. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सांबा के जलादी गांव में गोलाबारी में एक महिला मारी गयी है और बीएसएफ के तीन जवानों सहित 11 व्यक्ति घायल हो गए. एक अक्तूबर के बाद से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अब तक सात व्यक्ति मारे जा चुके हैं और करीब 70 घायल हुए हैं. इन जिलों के 16,000 से अधिक लोग सुरक्षित इलाकों की ओर जा चुके हैं. प्रवक्ता ने बताया पाकिस्तानी रेंजरों ने कल रात आठ बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ की कम से कम 50 सीमाई चौकियां प्रभावित हुई हैं. जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया, आर एस पुरा, कनाचक और परगवाल सब सेक्टरों के इलाकों को भी गोलाबारी का निशाना बनाया गया है. विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि पाक रेंजरों ने कठुआ जिले में सांबा, हीरानगर पट्टी में बीएसएफ की लगभग सभी चौकियों को निशाना बनाया. प्रवक्ता के अनुसार, अरनिया में कुछ जगहों पर गोलीबारी सुबह तक जारी थी.

भारतीय जवानों ने दिया है मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ के प्रवक्‍ता ने बताया कि सभी जगहों पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया है. नियंत्रण रेखा से लगने वाले इलाकों में भारतीय बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मेंधार और पुंछ सेक्टरों में गोलीबारी देर रात बंद हो गयी थी. जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट अजीत कुमार साहू ने बताया कि कल रात से जम्मू जिले के अग्रणी इलाकों में 25 से 27 सीमाई गांवों पर मोर्टार दागे गए और गोलीबारी की गयी है.

गोलीबारी में कई पशु मारे गए और दर्जन भर से अधिक घायल भी हो गए. डीएम ने बताया कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों के 15,000 से अधिक लोग गोलीबारी और मोर्टार हमलों के कारण सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं. उनके लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. आर एस पुरा के उप संभागीय अधिकारी (एसडीपीओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जोरा फार्म में आज सुबह मोर्टार हमले में बीएसएफ के तीन जवान सहित छह लोग घायल हो गए.

लोगों को पलायन जारी

सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों से 1500 से 2000 लोग दूसरे स्थानों पर चले गए हैं. सेना के अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर बालनोई, मनकोट, मेंधार, भीमबेर गली, बालकोट और पुंछ सीमाई इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी और मोर्टार हमले कल रात थम गए. पुंछ सेक्टर के सब्जियां पट्टी में सेना के तीन घायल कर्मियों में जेसीओ सुभाष सिंह शामिल हैं. एक अक्तूबर से जम्मू कश्मीर में भारत पाक सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं. कल से पाकिस्तान की गोलीबारी और गोलाबारी में चार सुरक्षा कर्मियों सहित 14 लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें